मोबाइल उपभोक्ताओं को झटका, महंगे होंगे स्मार्टफोन  
मोबाइल उपभोक्ताओं को झटका, महंगे होंगे स्मार्टफोन

 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
नई दिल्ली। 1 अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष में कई नए नियम भी लागू हो रहे हैं। इनमें से वैसे तो ज्यादातर आपको राहत देने वाले हैं लेकिन ऐसा नियम लागू हो रहा है जो आपको परेशान कर सकता है। इसके बाद स्मार्टफोन खरीदना महंगा पड़ने वाला है। जी हां, आपने सही सुना, आज से कोई भी स्मार्टफोन खरीदना महंगा पड़ेगा क्योंकि सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST की दरों को बढ़ा दिया है। इसके बाद कंपनियों ने भी सरकार के इस फैसले को लागू कर दिया है। Xiaomi के ब्रांड Redmi ने तो इसे लागू भी कर दिया है। आपको बता दें कि मार्च महीने में ही GST Council ने बैठक में ये फैसला लिया गया है कि Mobile Phones पर GST की दरें बढ़ाई जाए। सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी की दर 12 से बढाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद 1 अप्रैल से मोबाइल फोन खरीदना महंगा हो गया है।
सरकार के इस फैसले को चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लागू भी कर दिया है जिसके बाद आज से भारत में इस कंपनी के भारत में Redmi, Mi और POCO स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ गई हैं। Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इसका ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, मोबाइल पर GST को 50 प्रतिशत बढ़ाया है जिसके बाद यह 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत हो गए हैं। कोशिश करने के बावजूद Xiaomi के हार्डवेयर्स पर 5 प्रतिशत के कम के मार्जिन वाली पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।