कनाडा में 100 से ज्यादा मौतें  
 


" alt="" aria-hidden="true" />
कनाडा। कनाडा में मौत का आंकड़ा 101 के पार चला गया है और देश में संक्रमित लोगों की संख्या 8,500 है। देश के सभी 10 प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। मंगलवार को क़्यूबेक प्रांत ने चेतावनी दी थी कि उसके यहां स्वास्थ्य सामानों की कमी चल रही है और इसके लिए प्रशासन को पैसे ख़र्च करने चाहिए। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा था कि वो सेल्फ़-आइसोलेशन में रहेंगे क्योंकि उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं जो अब ठीक हो चुकी हैं।