अब मरकज और मुस्लिमों पर लोग आसानी से आरोप लगा देंगे कि हमने ही कोरोना संक्रमण पैदा किया
अब्दुल्ला का विवाद बयान, कहा-  

 


" alt="" aria-hidden="true" />
श्रीनगर। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज में मिले सैंकड़ो जमातियों से पूरा देश हिल गया है। प्रशासन द्वारा इन लोगों की कोरोना जांच में कईयों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद प्रशासन द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इसके बाद अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निजामुद्दीन मरकज मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि 'अब तबलीगी जमात और मुस्लिमों पर कुछ लोग आसानी से आरोप लगा देंगे कि हमने ही देश और विश्व में कोरोना संक्रमण पैदा किया और फैला दिया है।' गौरतलब है कि दिल्ली के निजामु्द्दीन में तबलीगी जमात का मरकज इस संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुका है। इस मरकज में 21 मार्च को 1746 लोग थे जिनमें 261 विदेशी नागरिक थे।