मंगोलीखुर्द में अवैध रूप से डंप 80 ट्राली रेत जप्त |
- |
बालाघाट |
किरनापुर एसडीएम सुश्री आयुषी जैन ने आज 28 फरवरी को छापामार कार्यवाही करते हुए किरनापुर जनपद के अंतर्गत बटरमारा के ग्राम मोंगली खुर्द के श्मशान घाट पर 240 घन मीटर(80 ट्रॉली) अवैध भंडारित रेत जप्त किया है। जप्त की गई रेत का मौके का पंचनामा बनाया गया एवं ग्राम पंचायत के सचिव की सुपुर्दगी में रेत सौंप दी गई है। |
मंगोलीखुर्द में अवैध रूप से डंप 80 ट्राली रेत जप्त