पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज नवीन पुलिस कंट्रोलरूम श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में होली का त्यौहार 9-10 मार्च 2020 को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पानी का अपव्यय रोकने के साथ, गुलाल से होली खेलने की सहमति बैठक में व्यक्त की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, एसडीओ लोक निर्माण श्री एसबी करोरिया, टीआई श्री यश बिजोरिया, तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल, सीएमओ नपा. श्री आनन्द शर्मा, डीएचओ डाॅ. ओपी वर्मा, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले में शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाने की परम्परा रही है। उन्होेने कहा कि पेन्ट के रंगो का इस्तमाल नही किया जावे। वल्कि गुलाल लगाकर होली खेली जाये। चंद्रा आदि की जबरन वसूली नही की जावे। होलिका दहन के स्थान पर नगर पालिका द्वारा मिट्टी उपलब्ध कराई जावे। होलिका दहल जहाॅ जहाॅ होगा उसके उपर बिजली के तार न होवे। इसी प्रकार होली के त्यौहार पर प्रकाश व्यवस्था रहनी चाहिए इस दिश मे विभागीय अधिकारी समुचित प्रबंध करे। एंबोलेन्स की व्यावस्था इस त्यौहार पर रखी जावे। डीजे की अनुमति एसडीएम से लेनी होगी। त्यौहार को मनाने के लिए पुलिस व्यवस्था चैकिंग के लिए लगाई जावेगी। होली के त्यौहार पर शराब की दुकानें बंद रहेगी। सोशल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट डालने वालो पर कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि शांति समिति के सदस्य अपने बच्चो को शराब पीकर दो पाहिया वाहन नही चलाने के लिए प्रेरित करे। साथ ही मोटरसाईकिल पर दो से अधिक व्यक्ति नही बैठाले जावे। इसी प्रकार होली के त्यौहार पर एक दूसरे की भावना का पालन किया जावे। उन्होने कहा कि शांति समिति की बैठक अनुभाग, तहसील, थाना स्तर पर आयोजित की जा रही है। एसपी श्री उपाध्याय ने होली का त्यौहार मनाने के लिए शुभकामनाएं दी।
होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने में सभी का सहयोग आवश्यक- एसपी, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने में सभी का सहयोग आवश्यक- एसपी, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित